बिजली बिलों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष शिविर लगेंगे
खण्डवा 22 जुलाई, 2020 - कोविड महामारी संक्रमण फैलने के कारण शहर में माह मार्च से माह मई तक सभी मीटरों की रीडिंग नहीं हो पाई थी जिसके कारण उपभोक्ताओं को पुरानी खपतों के अनुसार मीटर यूनिट के बिल दिये गये थे। माह जून में सभी उपभोक्ताओं की शत प्रतिशत रीडिंग करवाई गई है एवं उपभोक्ताओं को मीटर खपत अनुसार ही बिल दिये गये है किन्तु पिछले माहों के बिलों में मीटर यूनिट खपत कम लिये जाने के कारण उपभोक्ताओं की बची हुई सभी खपत माह जून के बिलों में आ गई है, जिससे बिल अत्यधिक बढ़े हुए प्रतीत हो रहे है।
आनंद नगर झोन के सहायक यंत्री श्री राहुल राय ने बताया कि विभाग द्वारा लॉकडाउन अवधि में भी मीटर रीडिंग के ही बिल दिये गये है। उपभोक्ताओं को बिल के बारे में समझाने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के सहायक यंत्री श्री राहुल राय ने बताया कि ये शिविर 23 जुलाई को इमलीपुरा चौराहा, आर्य समाज स्कूल रमा कॉलोनी, शास्त्री नगर एवं किशोर नगर में आयोजित होंगे। इसी तरह के शिविर 24 जुलाई को बड़ाबम, बंगाली कॉलोनी, आईटीआई के पास, हिंगलाज माता मंदिर मालीपुरा, 25 जुलाई को घंटाघर तथा 27 जुलाई को रानी दूध डेयरी एवं किशोर नगर गंगराडे किराना स्टोर के पास आयोजित होंगे।
No comments:
Post a Comment