AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 10 July 2020

कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 7 मरीज जिला अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 7 मरीज जिला अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

खण्डवा 10 जुलाई, 2020 - कोविड केयर सेंटर खण्डवा में भर्ती 7 मरीजों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि डिस्चार्ज किए गए कोरोना विजेताओं में मेडिकल कॉलोनी खंडवा निवासी सुमायरा, दादाजी वार्ड खंडवा निवासी सचिन राठौर, पदमकुण्ड वार्ड निवासी नीरज चाकरे, पॉलिटेक्निक कॉलेज खंडवा के पास रहने वाले मुकेष अटूट, षिवपुरम कॉलोनी खंडवा निवासी विषाल मनीवाल, नागचून रोड़ खंडवा निवासी सुरैया बी शामिल है। इससे पूर्व गुरूवार रात को खैगावड़ा निवासी एक कोरोना विजेता तुलसीराम पटेल को भी कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। संक्रमण से मुक्त हुए कोरोना विजेताओं ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों व वहां के स्टॉफ के व्यवहार की सराहना की तथा कोविड वार्ड में साफ सफाई व भोजन व्यवस्था की भी सराहना की।

No comments:

Post a Comment