कोरोना जांच संबंधी कुल 5 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं
खण्डवा 10 जुलाई, 2020 - शुक्रवार को जिला अस्पताल की ट्रूनोट मशीन से कोरोना संक्रमण जांच संबंधी कुल 18 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। इन मरीजों में से 1 नगर निगम कार्यालय के पीछे निवासरत है, जबकि दूसरा ग्राम खेगांवड़ा का निवासी है। इससे पूर्व गुरूवार को देर रात में मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कोरोना संक्रमण जांच संबंधी कुल 224 रिपोर्ट आईं, जिसमें से कुल 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें 1 मरीज हरसूद का, 1 मरीज सर्वोदय कॉलोनी का एवं 1 अन्य मरीज बलाई अवार धरमपुरी का है।
No comments:
Post a Comment