Friday, 3 July 2020

संक्रमण से मुक्त होने पर 4 मरीजों को जिला अस्पताल से मिली छुट्टी

संक्रमण से मुक्त होने पर 4 मरीजों को जिला अस्पताल से मिली छुट्टी

खण्डवा 3 जुलाई, 2020 - कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर शुक्रवार को 4 मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीजों में माला नैगी निवासी पड़ावा कल्लनगंज, भाग्यश्री निवासी सैयदपुर खैगांवड़ा, नन्दू निवासी दादा दरबार के पास एवं राजेश राठौर निवासी सैयदपुर खैगांवडा शामिल है। इस दौरान वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने मरीजों को माल्यार्पण कर विदा किया। संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टॉफ नर्स और सफाई कर्मी तथा यहां की विभिन्न व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। 

No comments:

Post a Comment