AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 4 July 2020

इन्स्टेंट मेडिकल चैकअप टीम ने 35432 का किया स्वास्थ्य परीक्षण

इन्स्टेंट मेडिकल चैकअप टीम ने 35432 का किया स्वास्थ्य परीक्षण 

खण्डवा 4  जुलाई, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देश अनुसार खण्डवा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आने जाने वाले लोगों का आकस्मिक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए 10 इन्स्टेंट मेडिकल चैकअप टीम गठित की गई हैं। ये दल गत 16 जून से टीम निरंतर खण्डवा शहर के वार्डो व बाजार वाले क्षेत्र में बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों व अन्य व्यक्तियों का स्क्रीनिंग, बुखार, तापमान, ऑक्सीजन सेचुरेषन का परीक्षण कर रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया की इन टीम के द्वारा कल तक 35432 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। इस आकस्मिक स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 92 लोगों में बुखार, खांसी, जुकाम जैसे लक्षण पाए जाने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया। इन दलों द्वारा नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक समझाईस भी दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment