Saturday, 11 July 2020

ऑनलाइन विशेष लोक अदालत में 30 प्रकरणों का राजीनामे से हुआ निराकरण

ऑनलाइन विशेष लोक अदालत में 30 प्रकरणों का राजीनामे से हुआ निराकरण

खण्डवा 11 जुलाई, 2020 - जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बोरासी के मार्गदर्शन में ऑनलाइन विशेष लोक अदालत आयोजित हुई। इस ऑनलाइन विशेष लोक अदालत में शनिवार को कुल 30 प्रकरणों का आपसी राजीनामे के आधार पर निराकरण हुआ। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बी.एल. प्रजापति ने बताया कि लोक अदालत के लिए प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री रविन्द्र सिंह कुशवाह, के साथ साथ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री तपेश कुमार दुबे, श्री के.पी. मरकाम, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री लक्ष्मण वर्मा , हरसूद में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती सीता कनोज, पुनासा में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश श्री जितेन्द्र मैहर सहित कुल 6 खण्डपीठों का गठन किया गया था।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने बताया कि शनिवार को आयोजित लोक अदालत में 6 खण्डपीठों द्वारा लंबित कुल 436 मामलों में से 30 मामलों का निराकरण किया, जिसमें 3 मामले वैवाहिक संबंधी है। साथ ही मोटर दुर्घटना दावा संबंधी 5, क्लेम प्रकरणों में 569800 रूपये के अवार्ड पारित हुए। इसके अलावा विद्युत विभाग के 1 आपराधिक प्रकरण में राजीनामा होकर 277000 रूपये का सेटलमेंट हुआ। चेक बाउंस के 4 मामलों में समझोता हुआ। इसके अलावा 17 अन्य प्रकरणों में पक्षकारों ने वकीलो के सहयोग से ऑनलाइन राजीनामा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उनका निराकरण कराया। इस ऑनलाइन विशेष लोक अदालत से कुल 70 पक्षकार लाभान्वित हुए तथा कुल 30 प्रकरणों में समझौता राशि 2286800 रही। 

No comments:

Post a Comment