AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 11 July 2020

गत 24 घंटे में कोरोना जांच संबंधी कुल 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं

गत 24 घंटे में कोरोना जांच संबंधी कुल 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं
अब तक जिले के कुल 402 नागरिकों की रिपोर्ट आ चुकी हैं पॉजिटिव 

खण्डवा 11 जुलाई, 2020 - शनिवार शाम को मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कुल 37 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 9 रिपोर्ट पॉजिटिव है। इन पॉजिटिव मरीजों में हरसूद के सेक्टर नम्बर सात का 1 मरीज, शास्त्री नगर खण्डवा, रामेश्वर रोड खण्डवा व भवानी माता मंदिर के पास निवासी 1-1 मरीज तथा लक्कड़ बाजार खण्डवा के 5 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आईं है। इससे पूर्व शुक्रवार देर रात्रि में भी 10 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं थी। इनमें हरसूद के 4 मरीज, कुण्डलेश्वर वार्ड खण्डवा के 5 व सिंधी कॉलोनी खण्डवा का 1 मरीज शामिल है। इसके अलावा कुल 162 रिपोर्ट निगेटिव आईं है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि शनिवार को कुल 233 नए सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। इस तरह अब तक जिले के कुल 402 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। अब तक कुल 297 मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अभी तक कुल 8629 लोगों के सेम्पल कोरोना संक्रमण जांच के लिए लिए जा चुके है, जिसमें से 7219 की रिपोर्ट निगेटिव आईं है। 

No comments:

Post a Comment