किल कोरोना अभियान के तहत अब तक 2.10 लाख घरों का किया गया सर्वे
खण्डवा 9 जुलाई, 2020 - किल-कोरोना अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के तहत आषा आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जा कर दस्तक दे रही है। इनके द्वारा सर्दी खांसी,जुकाम,बुखार, गले मे खराष एवं सांस लेने मे तकलीफ के साथ साथ मलेरिया,डेंगू रोग की जानकारी ली जा रही है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नागरिकों को कोरोना वायरस से रोकथाम व बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। किल कोरोना अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. मनीषा जुनेजा ने बताया कि गठित दलों के द्वारा 8 दिनों में 2 लाख 10 हजार 169 घरों का सर्वे कार्य किया जा चुका है, जिसमें 9 लाख 94 हजार 844 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई है। किल कोरोना अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. मनीषा जुनेजा ने बताया कि सर्वे में अब तक 2475 संदिग्ध पाये गये है जिनका मोबाईल मेडिकल युनिट द्वारा परीक्षण उपरांत संेपलिंग की जा रही है। यह अभियान 15 जुलाई तक जारी रहेगा। इस अभियान में अन्य विभागों के कर्मचारियो के साथ साथ स्वयंसेवी संस्थाओं व जन प्रतिनिधियो का भी सहयोग लिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment