Monday, 6 July 2020

बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाने हेतु अभियान 17 जुलाई से 19 अगस्त तक

बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाने हेतु अभियान 17 जुलाई से 19 अगस्त तक 

खण्डवा 6 जुलाई, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया गया किं जिले में 17 जुलाई से 19 अगस्त 2020 तक विटामीन-‘‘ए’’ पिलाने का अभियान चलाया जायेगा जिसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामीन ए की दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दवाई पिलाई जायेगी । 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामीन-ए की खुराक देकर बच्चों की रोग प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि होती है, शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव होता है, वृद्धि में विकास में सहायता करता है, त्वचा और आंखों को स्वस्थ रखता है, रतौन्धी से बचाव, एनिमिया नियंत्राण में सहायक, मजील्स एवं दस्त रोग से होने वाली मृत्यु रोकता है ।

No comments:

Post a Comment