कोरोना जांच संबंधी 14 रिपोर्ट पॉजिटिव व 151 रिपोर्ट निगेटिव आईं
खण्डवा 7 जुलाई, 2020 - गत चौबीस घंटे में मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कोरोना जांच संबंधी कुल 165 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 151 निगेटिव तथा 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें गुलमोहर कॉलोनी के 4 , बंगाली कॉलोनी में 3, छीपा कॉलोनी के 2, अनुपम नगर व छोटा आवार के 1-1 मरीज, रेलवे कॉलोनी का 1, बड़ा बम क्षेत्र का 1 मरीज और लक्कड़ बाजार का 1 मरीज शामिल है।
डॉ. चौहान ने बताया कि मंगलवार को कुल 3 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर खण्डवा के जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से तथा 3 अन्य को इंदौर के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 255 लोगों सेम्पल लिए गए। उल्लेखनीय है कि अब तक जिले के 366 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। अब तक कुल 283 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किए जा चुके है। डॉ. चौहान ने बताया कि अभी तक कुल 7599 लोगों के सेम्पल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए, लिए जा चुके है, जिसमें से 6518 निगेटिव सेम्पल आए हैं।
No comments:
Post a Comment