Sunday, 5 July 2020

कोरोना जांच संबंधी 13 रिपोर्ट पॉजिटिव व 252 रिपोर्ट निगेटिव आईं

कोरोना जांच संबंधी 13 रिपोर्ट पॉजिटिव व 252 रिपोर्ट निगेटिव आईं

खण्डवा 5 जुलाई, 2020 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि गत चौबीस घंटे में मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कोरोना जांच संबंधी कुल 265 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 13 रिपोर्ट पॉजिटिव व 252 रिपोर्ट निगेटिव आईं है। जिन मरीजों की रिपोर्ट गत चौबीस घंटों में कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें हरसूद के वार्ड क्रमांक 6 के कुल 6 मरीज, मूंदी का 1 मरीज व गुजरात के सूरत निवासी 1 मरीज, जिसकी जांच खण्डवा में की गई थी शामिल है। इसके साथ ही आज के पॉजिटिव मरीजों में खण्डवा शहर के बाम्बे बाजार, शिवपुरम कॉलोनी, इंदौर नाका क्षेत्र, सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के निवासी है। उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना के संदिग्ध 93 मरीजों के सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। कुल 5 कोविड संक्रमित मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। 

No comments:

Post a Comment