12 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये
खण्डवा 8 जुलाई, 2020 - शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करते हुए वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये जाते है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने शहर के कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए है। जारी आदेश अनुसार जो 12 नए कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किए गए है उनमें राजधानी रेल्वे कॉलोनी, लक्कड़ बाजार, सुतार मोहल्ला गुलमोहर कॉलोनी, ब्राह्मणपुरी बड़ाबम, फें्रडस कॉलोनी स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के पास, हाटकेश्वर वार्ड स्थित रामप्रसाद गली, संतोषी माता वार्ड में स्थित बंगाली कॉलोनी, सामुदायिक धर्मशाला के सामने अनुपम नगर, भवानी माता वार्ड गली नम्बर 2, किशोर नगर स्थित आय.एम. कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी स्थित आयशा मस्जिद की गली तथा छोटा आवार स्थित पाकिस्तान गोदाम के पीछे के क्षेत्र शामिल है। कन्टेन्मेंट क्षेत्र के सर्विलेंस के लिए अधिकारियों का दल गठित किया गया है। इन क्षेत्रों के इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय को दायित्व सौंपा गया है। इनके साथ तहसीलदार श्री प्रताप आगास्या, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित गठरे तथा प्रभारी नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश मिश्रा की भी ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment