Tuesday, 7 July 2020

11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जायेगा

11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जायेगा
घर घर जाकर दम्पत्तियों को परिवार को छोटा रखने के उपाय बताये जायेंगे

खण्डवा 7 जुलाई, 2020 - आगामी 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन होगा। इस दौरान जिले में परिवार कल्याण के स्थायी साधान के लिए जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में नसबंदी शिविर लगाकर प्रेरित किये गये योग्य दम्पत्तियों की नसंबंदी की जायेगी। नसबंदी कराने वाले पुरूष हितग्राही को रूपये 3000 और प्रेरक को 400 रूपये। इसी प्रकार महिला नसबंदी कराने पर हितग्राही को रू. 2000 और प्रेरक को 300 और यदि महिला प्रसव के पश्चात् एक सप्ताह के अन्दर नसबंदी कराती है तो उसे रू. 3000 दिये जाते है। बच्चों में अंतराल रखने के लिए प्रसव के पश्चात् पी.पी.आई.यूसी.डी. लगाने पर महिला को रू. 300 दिये जाते है। नसबंदी षिविरों में कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन किया जायेगा।  
         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2020 से पूर्व 1 जुलाई से 10 जुलाई तक योग्य दम्पत्तियों से मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व्दारा सम्पर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर परिवार को नियोजित के लिए के लिए अस्थायी व स्थायी साधनों के उपयोग बताते हुए दो बच्चों के जन्म के बीच उचित अन्तराल रखने के लिए प्रेरित कर रही है। गृह भेंट के दौरान महिलाओं को अंतरा इंजेक्षन व छाया गर्भ निरोध गोली तथा आयूसीडी के बारे में बताया जा रहा है। डॉ. चौहान ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थायी साधन छाया एक गर्भ निरोधक गोली है जो तीन माह तक सप्ताह में दो गोली और इसके पश्चात प्रति सप्ताह एक गोली खाने से बच्चों में अंतर रख सकते है। इसी प्रकार अंतरा एक इंजेक्शन है तीन-तीन माह के अंतराल से लगाया जाता है यह भी गर्भनिरोध का आसान तरीका है। यह साधन शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है। 

No comments:

Post a Comment