मलेरिया से बचाव हेतु कूलर,गमले,टंकियांे व घर के आसपास पानी जमा न होने दें
खण्डवा 19 जून, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिले में विशेष अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लार्वा को नष्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा फीवर सर्वे भी किया जा रहा है और लोगों को समझाईश दी जा रही है कि कोरोना वायरस से डरे नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाकर रहे बार-बार हाथों को साबुन से धोएं। डॉ. चौहान ने मलेरिया रोग के संबंध में बताया कि मलेरिया होने पर मरीज को तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, जोडांे एवं मासंपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने सलाह दी है कि बुखार आने पर खून की जांच तुरंत करायें, मलेरिया पाये जाने पर सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज ले। मलेरिया से बचाव के लिए घरों में व छत पर, कूलर, गमले, बर्तन, टंकियो में और घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। सप्ताह में एक बार पानी के बर्तन, टंकियो, कूलरों आदि को साफ करें। दिन के समय पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। लार्वा और मच्छरों को पनपने से रोकंे और मलेरिया से सुरक्षित रहंे। उन्होंने बताया कि मलेरिया की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment