AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 21 June 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान बिजली उपभोक्ताओं से आज करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान बिजली उपभोक्ताओं से आज करेंगे संवाद

खण्डवा 21 जून, 2020 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  22 जून को शाम 4 बजे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि भोपाल से वीडियो कान्फ्रैंस के माध्यम से होने वाले इस संवाद कार्यक्रम का कंपनी क्षेत्र के प्रत्येक बिजली जोन, वितरण केंद्र के साथ ही प्रत्येक पंचायत मुख्यालय, अन्य बड़े गांव में इस संवाद एवं बिजली मामलों की जानकारी देने के कार्यक्रम का एलईडी, टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को मुख्यालय से निर्देशित किया गया है, सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग के पालन के साथ मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई है। अधीक्षण यंत्री श्री सेमिल ने बताया कि खंडवा में 400 स्थानों पर इस कार्यक्रम में सीधा प्रसारण होगा। यह कार्यक्रम CMOFacebook@CMMadhyaPradesh, CMOTwitter @CMMadhyaPradesh, Jansampark Facebook @Jansampark.madhyapradesh, Jansampark Twitter @JansamparkMP  पर देखा जा सकेगा। 

No comments:

Post a Comment