Friday, 19 June 2020

आश्रम शालाओं के अधीक्षकों को टेबलेट वितरित, प्रशिक्षण भी दिया गया

आश्रम शालाओं के अधीक्षकों को टेबलेट वितरित, प्रशिक्षण भी दिया गया

खण्डवा 19 जून, 2020 - आदिम जाति कल्याण विभाग के आश्रम व शालाओं को अब टेबलेट के माध्यम से संचालित किया जायेगा। सहायक आयुक्त श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि शुक्रवार को सहायक आयुक्त कार्यालय खण्डवा में जिले के सभी 32 आश्रम शालों के अधीक्षक व अधीक्षिकाओं को टेबलेट वितरित कर उन्हें टेबलेट संचालन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक श्री नीरज पाराशर व मास्टर ट्रेनर श्री नितिन मारकण्डे, श्री एन.के. सोनी, कालूराम मोरघडे, विशाल पंचोले और शाखा प्रभारी श्री अशोक शर्मा उपस्थित थे। सहायक आयुक्त श्री रघुवंशी ने बताया कि विभाग के सीनियर और पोस्ट मेट्रिक छात्रावासों में यह प्रक्रिया पिछले वर्ष से ही लागू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment