Monday, 22 June 2020

खाद, बीज व कीटनाशक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें

खाद, बीज व कीटनाशक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने दिए निर्देश 

खण्डवा 22 जून, 2020 - वर्षा के मौसम में किसानों की आवश्यकता के अनुरूप जिले में खाद, बीज व कीटनाशक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, ताकि किसानों को परेशानी न हो। खाद, बीज कीटनाशकों की गुणवत्ता की जांच के लिए समय समय पर सैम्पलिंग की जाये तथा सेम्पलिंग में अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। 
कृषि अधिकारी, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठक कर समस्याएं सुनंे व हल करें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि बैंकों द्वारा किसानों की फसल बीमा की राशि काटी गई है, लेकिन बैंक से यह राशि बीमा कम्पनी तक न समय पर न पहुंचने के कारण कुछ किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नही मिल सका हैं, ऐसे किसानों की प्रीमियम राशि वापस करने की व्यवस्था की बैंक के माध्यम से कराई जायें। उन्होंने कहा कि जो बैंक किसानों के खाते में प्रीमियम राशि वापस जमा नहीं करें, उनके विरूद्ध राजस्व वसूली की प्रक्रिया के तहत आर.आर.सी. जारी कर किसान को राशि वापस दिलाने की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि सभी विकासखण्डों में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के माध्यम से खेतों की मिट्टी का परीक्षण नियमित रूप से कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि सभी विकासखण्डों में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से कृषि विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी हर मंगलवार को नियमित रूप से बैठकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। साथ ही जिले स्तर पर प्रति शुक्रवार जिला स्तरीय अधिकारी व कृषि संगठनों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर उनकी समस्याएं हल की जायंे। 
अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों के विरूद्ध करें कार्यवाही
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में एम्बूलेंस व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाये तथा अनुपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही व वेतन काटने संबंधी कार्यवाही की जाये। उन्होंने हरसूद एवं खालवा क्षेत्र में एम्बूलेंस की व्यवस्था सुधारने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत दिनों हरसूद क्षेत्र में एम्बूलेंस के समय पर न पहुंचने से ग्रामीणों को हुई परेशानी की शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्होंने 3 दिन में इस घटना की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्क्रीनिंग के साथ साथ सैम्पलिंग की कार्यवाही भी नियमित रूप से की जायें। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के नव निर्मित भवन में वर्षा के कारण छत लीकेज की समस्या को तत्काल निराकृत करने के निर्देश पीआईयू को दिए। 
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकरण स्वीकृत करने से पूर्व संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से परीक्षण अवश्य कराये, ताकि अपात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ न मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन के लिए होमगार्ड के प्रशिक्षित नगर सैनिक, गोताखोर व तैराकों को जिला मुख्यालय से विभिन्न तहसीलों में आवश्यकता अनुसार भेजने की तत्काल व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि सभी सरकारी निर्माण एजेंसी द्वारा मजदूरों को विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी निर्धारित प्रारूप में नियमित रूप से भिजवाई जायें। उन्होंने कहा कि कन्टेन्मेंट क्षेत्र के मजदूरों को काम पर आने के लिए बाध्य न किया जाये।

No comments:

Post a Comment