आज मनाया जायेगा 6वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कोरोना संक्रमण के कारण सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम नहीं होंगे
खण्डवा 20 जून, 2020 - 6 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस रविवार 21 जून को मनाया जायेगा। देश मंे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से अपील की गई है कि निर्धारित समय पर सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही योगाभ्यास कर कार्यक्रम में शामिल हों। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार तनाव से मुक्ति तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग व प्राणायाम अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुए है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि योग दिवस पर दूरदर्शन से प्रातः 7 से 7ः45 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा। इस अवधि में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जनसामान्य, महाविद्यालय व स्कूलों के विद्यार्थी, एनसीसी केडेट, एनएसएस के छात्र तथा योग संस्थाओं के सदस्य योग कार्यक्रम में घर पर रहकर ही स्वेच्छा से शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए योग दिवस पर कोई भी सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नही किया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों व उनके पालकों से अपील की गई है कि वे देश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय पर सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास कर कार्यक्रम में शामिल हों। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सकों द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय करने की सलाह सभी को दी गई है। इसलिए सभी को कोरोना से बचाव के लिए योग व प्राणायाम घर पर ही आवश्यक रूप से करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment