AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 22 June 2020

3 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये

3 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये

खण्डवा 22 जून, 2020 - शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करते हुए वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये जाते है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने हाल ही में पुनासा विकासखण्ड के ग्राम मोरधड़ी स्थित एनव्हीडीए कॉलोनी तथा नर्मदापुरम कॉलोनी व संजय नगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उनके घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेमेंट क्षेत्र घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। कन्टेन्मेंट क्षेत्र के सर्विलांस के लिए अधिकारियों का दल गठित किया गया है। खण्डवा शहर के संजय नगर व नर्मदापुरम कॉलोनी क्षेत्र के इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में एसडीएम श्री संजीव केशव पाण्डेय तैनात रहेंगे। इनके सहयोग के लिए तहसीलदार श्री प्रताप आगस्या को नियुक्त किया गया है। जबकि ग्राम मोरधडी के कन्टेन्मेंट क्षेत्र के लिए इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े तैनात रहेंगे। इनके साथ तहसीलदार मांधाता श्री उदय मण्डलोई को तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment