AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 4 May 2020

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जायें

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जायें
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला व कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने ली अधिकारियों व डॉक्टर्स की बैठक


खण्डवा 4 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए खण्डवा जिले में सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जायें। अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों तथा संदिग्ध मरीजों की समय पर जांच की जाये तथा उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जाये। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सुविधाओं के लिए जो भी सामग्री क्रय की जाना आवश्यक हो उसे निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए खरीदा जाये। यह निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स की बैठक में दिए। इस दौरान संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री आकाश त्रिपाठी, संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाड़े सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में यदि स्टॉफ की कमी अनुभव हो तो आवश्यकता अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गाइड लाइन अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बजट की कहीं कोई कमी नही है। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने बैठक में कहा कि वे मोबाइल पर रात दिन उपलब्ध है, जब भी किसी मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो उनसे कभी भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्युओं की समीक्षा के दौरान पाया गया है कि अधिक आयु के मरीजों की संख्या अधिक है, क्योंकि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। अतः इस तरह के मरीजों के उपचार के समय विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हृदय रोग जैसी अन्य बीमारियों के उपचार की व्यवस्था भी जिला अस्पताल में की जानी चाहिए। सामान्य लोगों के उपचार के लिए निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम में उपचार की व्यवस्था की जानी चाहिए। श्री शुक्ला ने कहा कि जो सामग्री क्रय की जाना है उसका ऑर्डर करने के बाद फोलोअप भी नियमित रूप से करें। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की लेबोरेट्री का शेष कार्य अगले कुछ दिनों में रात दिन काम लगाकर शीघ्रता से पूर्ण किया जाये। 
कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने बैठक में निर्देश दिए कि कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज के परिजनों व सम्पर्क में आएं लोगों के सेम्पल जांच के लिए भिजवायें जाये तथा संक्रमित के परिवार को होम क्वारेंटाइन किया जाये। उन्होंने बैठक में कहा कि निजी अस्पतालों को समझाइश दी जाये कि उनके यहां सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीज आने पर वे उसे जिला अस्पताल के आउट डोर में आवश्यक रूप से भिजवाये। उन्होंने कोविड वार्ड व सारी वार्ड को नियमित रूप से संक्रमण मुक्त करने के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे कराया जाये। 
संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉ. सुदाम खाड़े ने बैठक में कहा कि संक्रमित मरीजों के उपचार में स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना के कन्फर्म व संदिग्ध मरीजों की मृत्यु होने की दशा में संबंधित मरीजों के अंतिम संस्कार के समय संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जायें। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान की गई लापरवाही के कारण अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड केयर वार्ड व कोरोना संदिग्ध वार्ड के मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए भी निर्धारित प्रक्रिया का पालन संख्ती से किया जाये, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न हो। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में बताया कि सभी कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों के माध्यम से आवागमन पर नजर रखी जा रही है। कन्टेन्मेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के दल नियमित रूप से सर्वे कर रहे है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि जिले में नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्य कर रहा है। खण्डवा से बाहर जाने के लिए ई पास व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वसहायता समूह उच्च गुणवत्ता युक्त पीपीई किट , सेनेटाइजर व फेस मास्क तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि बाहर से आये मजदूरों को उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है। लॉकडाउन से परेशान लगभग 10 हजार से अधिक लोगों के लिए सुबह शाम निःशुल्क भोजन की व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से कराई गई है। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, आरएमओ डॉ. शक्तिसिंह राठौर भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment