Sunday, 3 May 2020

लोकल केबल चैनल के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जायेगा

लोकल केबल चैनल के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जायेगा

खण्डवा 3 मई, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से शालाओं में अवकाश घोषित किया गया है। विद्यार्थियों को घर पर रहकर ही पढ़ाई करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के प्रयास से खण्डवा टी.वी. द्वारा भी प्रतिदिन संध्या 5 से 7 बजे चैनल क्रमांक 999 राज्य स्तर से प्राप्त होने वाली शैक्षणिक सामग्री का प्रसारण किया जाएगा। शाम 5 से 5ः30 बजे कक्षा 9 वीं हेतु , 5ः30 से 6 बजे कक्षा दसवीं हेतु, 6 से 6ः30 बजे तक कक्षा ग्यारहवीं हेतु और 6ः30 से 7 बजे तक कक्षा बारहवीं हेतु अध्ययन सामग्री का प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. सेन एवं प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजकुंड श्री संजय निंबोरकर को नोडल अधिकारी बनाया है, जो प्रतिदिन प्राप्त होने वाले लेसन प्लान खण्डवा सिटी केबल को उपलब्ध करायेंगे। इस संबंध में विदित हो कि खंडवा सिटी केबल द्वारा यह प्रसारण खंडवा, पंधाना एवं पुनासा ब्लॉक तथा अग्रवाल सिटी नेटवर्क द्वारा छैगांवमाखन, हरसूद और खालवा ब्लॉक में किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment