Tuesday, 5 May 2020

पद यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए बस स्टेण्ड पर कर्मचारी तैनात

पद यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए बस स्टेण्ड पर कर्मचारी तैनात

खण्डवा 5 मई, 2020 - कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग के समन्वय से जिला मुख्यालय खण्डवा के तीन थाना क्षेत्रों को 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इन सभी सेक्टर्स में एक-एक सेक्टर अधिकारी, सहायक अधिकारी तथा सेक्टर मोबाइल पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये है। अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि सेक्टर अधिकारियों द्वारा उनके क्षेत्र में बाहर से आने वाले मजदूर व राहगीरों को बस स्टेण्ड पर पहुंचाने के पश्चात उनके आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण कराने तथा उन्हें अस्थाई क्वारेंटाइन स्थल पर पहुंचाने अथवा उनके गंतव्य स्थल पर शासकीय वाहन से पहुंचाने में सहयोग के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी बस स्टेण्ड खण्डवा पर लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार पटवारियों की ड्यूटी 3 शिफ्टों में लगाई गई है।
       पहली शिफ्ट प्रातः 6 से दोपहर 12 बजे तक रहेगी, जिसमें पटवारी श्री प्रवीण रावत, श्री राजेन्द्र सोनी, श्री विजेन्द्र कस्डेकर एवं श्री बलवंत चौहान शामिल है। दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से सायं 6 बजे तक रहेगी, जिसमें श्री विजय मोदी, श्री अर्जुन गार्वे एवं श्री अजय चौहान शामिल है। तीसरी शिफ्ट सायं 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक रहेगी, जिसमें श्री सौरभ बामने, श्री जितेन्द्र सोलंकी एवं श्री नितिन जैन शामिल है। इन सभी पटवारियों को दिनांक 4,6,8,10,12,14 व 16 मई को ड्यूटी करना होगी। अपर कलेक्टर श्री सिंघाडे़ ने बताया कि दिनांक 5, 7, 9, 11, 13, 15, व 17 मई के लिए जिन पटवारियों की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाई है , उनमें श्री प्रकाश चौहान, श्री मनोज चौबे, श्री अंकित मालवीय एवं श्री दिनेश गोलकर शामिल है। इसके अलावा दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक के लिए श्री राजेश कनौजे, श्री संतोश सोनगरा एवं श्री सेवकराम पटेल की तथा सायं 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्री हरेराम बराडे, श्री नरेश मासरे व श्री विवेक व्यास की ड्यूटी लगाई गई है। 

No comments:

Post a Comment