Sunday, 3 May 2020

सौदा पत्रक योजना गेहूँ उपार्जन में वरदान साबित हुई

सौदा पत्रक योजना गेहूँ उपार्जन में वरदान साबित हुई 

खण्डवा 3 मई, 2020 - खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि राज्य शासन की सौदा-पत्रक योजना गेहूँ उपार्जन में किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के अंतर्गत 30 जून तक किसान सीधे व्यापारी को अपनी उपज बेच सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने समर्थन मूल्य पर रबी फसलों की खरीदी के लिए अन्य व्यवस्थाओं के साथ साथ सौदा-पत्रक योजना लागू की है। इससे जहाँ एक ओर बडे़ किसान लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे और मध्यम किसानों को यह योजना रास आ रही है। इस योजना के अंतर्गत किसान मंडी के बाहर भी व्यापारियों को वाजिब मूल्य पर अपनी फसल बेच सकते हैं। किसानों के लिए समर्थन मूल्य एक सुरक्षा कवच की तरह है । यदि सौदा-पत्रक पर किसान को उचित मूल्य मिले, तभी वह अपनी फसल बेचने के लिए अपनी सहमति दें अन्यथा किसान बिल्कुल चिन्ता नहीं करें। सरकार समर्थन मूल्य पर उनकी फसल खरीदने के लिए कटिबद्ध है। 
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि शनिवार तक राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर 35 लाख 49 हजार 891 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई है। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि 4468 खरीदी केन्द्रों पर 6 लाख 80 हजार 746 किसानों से शनिवार शाम 5 बजे तक एक दिन में एक लाख 99 हजार 682 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया। कुल उपार्जित गेहूँ 79.6 प्रतिशत यानी 28 लाख 12 हजार 161 मीट्रिक टन गेहूँ का परिवहन भी किया गया। श्री राजपूत ने कहा कि किसानों से 2909 करोड़ 30 लाख 36 हजार 457 रूपये की खरीदी की गई, जिसमें से 2087 करोड 82 लाख 14 हजार 734 रुपये किसानों के खातों में जमा करा दिये गये हैं।

No comments:

Post a Comment