Monday, 4 May 2020

जिले की कोविड रिकवरी रेट 68.1 प्रतिशत, वीडियो कान्फ्रेंसिंग में हुई सराहना

जिले की कोविड रिकवरी रेट 68.1 प्रतिशत, वीडियो कान्फ्रेंसिंग में हुई सराहना

खण्डवा 4 मई, 2020 - भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कान्फें्रसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण व उसकी रोकथाम तथा उपचार के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान पाया गया कि खण्डवा जिले में कोविड-19 उपचार के बाद रिकवरी रेट 68.1 प्रतिशत है। जिस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्र ने खण्डवा जिला प्रशासन के प्रयासों व कोविड-19 के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। 

No comments:

Post a Comment