Sunday, 3 May 2020

सर्वोदय फीडर में 5 को तथा बड़गांव फीडर में 6 मई को विद्युत प्रवाह बाधित होगा

सर्वोदय फीडर में 5 को तथा बड़गांव फीडर में 6 मई को विद्युत प्रवाह बाधित होगा

खण्डवा 3 मई, 2020 - खण्डवा शहर संभाग के अंतर्गत 11 के.व्ही. सर्वोदय व 11 के.व्ही. बड़गांव फीडर का प्री- मानसून मेंटेनेस का कार्य होने के कारण फीडरों से संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री ने बताया कि सर्वोदय फीडर से 5 मई को प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा। इस फीडर से जुड़े सर्वोदय कॉलोनी, पुलिस लाइन, ज्ञानकुंज कॉलोनी, सिद्धीपुरम, विरेन्द्र विहार, नगर निगम कार्यालय , रविन्द्र नगर आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित होगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह बड़गांव फीडर में 6 मई को प्रातः 7 बजे से दोहपर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इस फीडर से जुड़े क्षेत्र शर्मा दाल मील, संजय नगर, शिवाजी नगर, भक्त निवास, रोशनाई मंडी एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 

No comments:

Post a Comment