शनिवार को कोरोना संबंधी 45 रिपोर्ट निगेटिव व 9 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं
खण्डवा 23 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की जांच के लिए संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए प्रयोगशालाओं को भेजे जाते है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को 45 रिपोर्ट निगेटिव तथा 9 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है, जिसमें 8 पॉजिटिव मरीजों को खण्डवा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है, जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट वाला 1 मरीज भोपाल में भर्ती है। इसके बाद कोविड केयर सेंटर में अब कुल 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 13 संदिग्ध मरीजों के नए सेम्पल जांच के लिए प्रयोगषालाओं को भेजे गए। अब तक कुल 2708 सेम्पल्स जांच के लिए भेजे जा चुके है, जिसमें से 2139 रिपोर्ट अब तक निगेटिव आ चुकी है तथा 288 सेम्पल्स की रिपोर्ट अभी आना शेष है। डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में शुक्रवार रात को कुल 9 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, इस तरह अब तक कुल 147 कोरोना संक्रमित मरीजों के संक्रमण मुक्त होने पर उन्हें जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया जा चुका है। गत चौबीस घंटों में 1 मरीज की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है, इस तरह जिले के कुल 11 मरीजों की अब तक कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment