AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 19 April 2020

जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जा रहा हैं खाद्यान्न

जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जा रहा हैं खाद्यान्न

खण्डवा 19 अप्रैल, 2020 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जिले के 741 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आने वाले सत्यापित पात्र परिवारों एवं शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन अंतर्गत खाद्यान्न तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पोषण आहार योजनांतर्गत छोटे बच्चों, धात्री महिलाओं को खाद्यान्न की उपलब्धता की जा रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के 2.40 लाख चिन्हित परिवारों को 1 माह में प्राथमिक परिवार सदस्य को 3 किलोग्राम गेहूं एवं 2 किलो ग्राम चावल कुल 5 किलोग्राम खाद्यान्न तथा अन्त्योदय परिवार को 1 माह में 30 किलोग्राम गेहूं व 5 किलोग्राम चावल कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न के मान से 3 माहों मार्च, अप्रैल व मई का एक मुश्त खाद्यान्न कुल खाद्यान्न गेहूं 110183 क्विंटल, चावल 66616 क्विंटल दुकानों पर पहुंचाया गया है। 
  जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि अभी तक 2,05,839 परिवारों द्वारा उचित मूल्य दुकान से सामग्री प्राप्त कर ली गई है तथा जिले के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पोर्टल पर प्रतिक्षारत 10484 परिवारों को एक माह हेतु 5 किलोग्राम जिसमें 4 किलोग्राम गेहूं एवं 1 किलोग्राम चावल प्रति सदस्य के मान से अभी तक 7129 परिवारों के 26824 सदस्यों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक कुल 1488 स्कूल के छात्राओं को मार्च एवं अप्रैल के लिए कुल 4200 क्विंटल गेहूं एवं 821 क्विंटल चावल प्रदाय किया गया है तथा दुकान पर उपलब्ध खाद्यान्न में से समूहों को दिया जा रहा है तथा समूहों द्वारा अभिभावकों को प्रदाय करने की व्यवस्था बनाई गई है। 

No comments:

Post a Comment