AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 5 April 2020

शहर के विभिन्न क्षेत्रों को किया सेनेटाइज

शहर के विभिन्न क्षेत्रों को किया सेनेटाइज

खण्डवा 5 अप्रैल, 2020 - शहर में नगर निगम द्वारा निरंतर सोडियम हाइपोक्लोराइड दवाई से सेनेटाइज  का कार्य किया जा रहा है। आज श्री रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड एवं पुरुषार्थी वार्ड के संपूर्ण क्षेत्रों को ट्रैक ट्रैक्टर माउंटेड पंप के द्वारा 3500 लीटर दवाई का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही शहर के सार्वजनिक स्थानों पर जेट इंक पंप द्वारा द्वारा सैनिटाइजर किया गया, जिसमें कार्यालय पुलिस अधीक्षक खंडवा स्टेडियम ग्राउंड के आसपास इंदिरा चौक बस स्टैंड दीनदयाल रसोई शनि मंदिर गोशाला शिवाजी चौक बड़ाबम कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक स्टेशन रोड पार्वती बाई धर्मशाला के आसपास दवाई का छिड़काव किया गया। प्रभारी अधिकारी मोहम्मद शाहिन खान ने बताया कि शहर के वार्डों को एवं सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज किए जाने का कार्य निरन्तर जारी रहेगा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा यह भी अपील की गई है कि यदि किसी क्षेत्र क्षेत्र में दवाई छिड़काव की टीम नहीं पहुंच पाई हो तो उसकी जानकारी व्हाट्सएप नंबर 758751140 पर संदेश भेज सकते हैं जहां तत्काल टीम को भेजा जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment