शहर के सफाई संरक्षकों की स्क्रीनिंग की गई
खण्डवा 15 अप्रैल, 2020 - खण्डवा शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ जाने से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले की सुरक्षा की दृष्टि से जांच कराई गई डॉक्टर हिना कौसर द्वारा जांच की जा कर अधिकारी कर्मचारियों से सर्दी खासी बुखार शुगर बीपी संबंधी जानकारी प्राप्त कर परीक्षण किया गया सभी कर्मचारी प्रारंभिक जांच में सही पाए गए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी स्वच्छता निरीक्षक वार्ड जमादार एवं सफाई संरक्षक की जांच उपरांत प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद साहिन खान द्वारा सभी कर्मचारियों को स्वयं का ध्यान रखने के लिए डॉक्टर श्रीमती हिना कौसर द्वारा बताए गए सुझाव अनुसार अमल किए जाने हेतु कहां गया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शाहीन खान ने बताया कि गुरूवार को जोन क्रमांक 2, 3 एवं 5 के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शाहीन खान ने बताया कि बुधवार को यू.एल.पी ए.एस.एस. मशीन द्वारा शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट से दीनदयाल रसोई, जलेबी चौक, बैंक ऑफ इंडिया, सरकारी हॉस्पिटल के सामने, ट्रामा सेंटर, जैन नर्सिंग होम, असरफी मस्जिद के पास, गौशाला के पास, पदम नगर कॉलोनी, बंजारा बस्ती, शनि मंदिर का एरिया, शनि मंदिर सुतार मोहल्ला और ट्रैक्टर द्वारा विट्ठल नगर, अनमोल विहार, कृषि कॉलेज से लगे हुए ऑफिस एवं कार वाशिंग के पीछे बने मकान, अनमोल विहार से लगी हुई कॉलोनी, चीरा खदान मस्जिद वाला क्षेत्र एवं जगदंबा पुरम नारायण नगर, विशाल नगर, संत रैदास घासपुरा सरोजिनी नायडू गुलमोहर गुलाटी कारखाने के आसपास रामकृष्ण गंज भगत सिंह संपूर्ण क्षेत्र में, भगत सिंह वार्ड, दादाजी मदिर से नई अनाज मडी से, हनुमान मदिर से पुजा किराना तक, लक्ष्मी चौक से बालेस्वर मदिर गली तक, बडा भीलट बाबा गली एवं गणगौर गली गुलाब बाबा गली सम्पूर्ण क्षेत्र मे, सम्पूर्ण वार्ड में भवानी माता वार्ड गौशाला मेन रोड पर सेनिटाइज किया गया।
No comments:
Post a Comment