Monday, 13 April 2020

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मचारी नियमित रूप से कर रहे हैं सर्वे

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मचारी नियमित रूप से कर रहे हैं सर्वे 

खण्डवा 13 अप्रैल, 2020 - कोराना वायरस के प्रभावित खानषाहवली व खड़कपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आषा, महिला बाल विकास पर्ववेक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, स्वास्थ्य सुपरवाईजर के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान जिन परिवार के सदस्यों में सर्दी खांसी, बुखार के लक्षण पाए गए, उन परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई है। ये चिकित्सा दल नियमित रूप से इन परिवारों के सदस्यों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखेंगे।
  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि चिकित्सा दलों द्वारा शक्कर तालाब, षिवषक्ति होटल के पास , शीतला माता मंदिर के पास, इमलीपुरा, परदेषीपुरा , ब्राम्हणपुरी गवली अवार आंगनवाड़ी केन्द्र क्र.143 में डॉ. शीतल शर्मा, काजी गली नम्बर-1 , जवाहर गंज क्षेत्र में सर्वे का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, राजस्व और महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों की टीम प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिये गये स्थान पर सर्वे कार्य कर रहे है।

No comments:

Post a Comment