Saturday, 18 April 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला अस्पताल व कन्टेन्मेंट क्षेत्र में व्यवस्थाएं देखीं

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला अस्पताल व कन्टेन्मेंट क्षेत्र में व्यवस्थाएं देखीं

खण्डवा 18 अप्रैल, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शनिवार को शहर के विभिन्न कन्टेन्मेंट क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां तैनात अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा कर वहां कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

No comments:

Post a Comment