Friday, 17 April 2020

शहर के विभिन्न वार्डो में किया जा रहा हैं सेनेटाइजेशन

शहर के विभिन्न वार्डो में किया जा रहा हैं सेनेटाइजेशन

खण्डवा 17 अप्रैल, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए खण्डवा शहर के सभी वार्डो में सेनेटाजेशन का कार्य नगर निगम का स्वच्छता दल नियमित रूप से कर रहा है। नगर निगम स्वच्छता शाखा के प्रभारी श्री शाहीन खान ने बताया कि शुक्रवार को शहर के भैरव तालाब वार्ड में , पदम नगर क्षेत्र मंे सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कार्य पम्प के माध्यम से करवाया गया। इसके अलावा दादाजी वार्ड में नई अनाज मडी रोड हनुमान मदिर गली में नाली सफाई कार्य करवाया गया। संजय नगर वार्ड में धोबी गली में सफाई कार्य करवाया गया। कुण्डलेस्वर वार्ड में शनि मंदिर के आसपास सफाई कार्य करवाया गया। इसके अलावा कल्याण गंज वार्ड में अशोक टाकिज से हनुमान दाल मिल तक सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कार्य शिखर पम्प के माध्यम से करवाया गया। भवानी माता वार्ड में अंजनी टाकिज मेन रोड पर सफाई कार्य करवाया गया। लक्कड़ बाजार वार्ड में नाली सफाई कार्य कर कचरा उठाया गया । 
श्री शाहीन खान ने बताया कि शुक्रवार को सौमित्र नगर सिविल लाइन रंजीत होटल वाला क्षेत्र इंदिरा चौक गायत्री कॉलोनी गायत्री मंदिर के पास बाहेती कॉलोनी नाकोड़ा नगर आदर्श नगर प्रताप नगर भंडारा रोड श्री कृष्ण यादव नगर कंचन नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सर्वोदय कॉलोनी दरगाह के पीछे सर्वोदय कॉलोनी बजरंग मंदिर के पास इन सभी जगहों पर ट्रैक्टर से सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन किया गया। भारत पेट्रोल पंप इंदिरा चौक बस स्टैंड रेलवे स्टेशन मेन रोड दूध गली केवल राम के सामने वाला रोड मुंबई बाजार मेन रोड घंटाघर नगर निगम के सामने वाला रोड नगर निगम के अंदर भी सरकारी अस्पताल ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज के पास वाला रोड मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने यूपीएल शक्तिमान मशीन से कार्य सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसके साथ ही महादेवी नगर, जगदम्बा नगर, नारायण नगर , अंबेडकर वार्ड क्रमांक 9 में भी सेनेटाइज किया गया।

No comments:

Post a Comment