Monday, 20 April 2020

बाहर से आने वाले यात्रियों की मदद के लिए ‘हेल्प डेस्क‘ स्थापित

बाहर से आने वाले यात्रियों की मदद के लिए ‘हेल्प डेस्क‘ स्थापित

खण्डवा 20 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए न्यायालय नजूल अधिकारी कलेक्टोरेट खण्डवा के कक्ष क्रमांक 11 में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि यह हेल्प डेस्क आगामी 3 मई तक प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ये कर्मचारी उनके लिये नियत तिथि को कार्यालयीन समय में हेल्प डेस्क पर उपस्थित रहकर विभिन्न कार्यो से कलेक्टर कार्यालय में आने वाले आगन्तुको की जानकारी पंजी में दर्ज करेंगे एवं उनसे वस्तु स्थिति ज्ञात कर आवश्यक होने पर संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े को अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिन कर्मचारियों को जिस दिन घर पर रहना है वे मोबाइल या टेलीफोन के माध्यम से संवाद के लिए उपलब्ध रहेंगे जिससे किसी भी तात्कालिकता की स्थिति में उन्हें कार्यालय बुलाया जा सके। 
हेल्प डेस्क में ये कर्मचारी रहेंगे तैनात
          इस हेल्प डेस्क में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें 21 अप्रैल को सहायक वर्ग-3 श्रीमती इन्द्रा दुबे व खण्ड लेखक श्री राधेश्याम मालाकार की ड्यूटी लगाई गई है। आगामी 22 अप्रैल को सहायक वर्ग-3 श्रीमती अंतिमबाला अत्रे व खण्ड लेखक श्री नरेन्द्र बर्वे की, 23 अप्रैल को सहायक वर्ग-3 श्रीमती उषा मोरे व सहायक वर्ग-3 श्री अजय सोनटक्के की, 24 अप्रैल को सहायक वर्ग-3 श्रीमती इन्द्रा दुबे व खण्ड लेखक श्री राधेश्याम मालाकार की, 25 अप्रैल को सहायक वर्ग-3 श्रीमती अंतिमबाला अत्रे व खण्डवा लेखक श्री नरेन्द्र बर्वे की, 26 अप्रैल को सहायक वर्ग-3 श्री कैलाश मालाकार व खण्ड लेखक श्री राधेश्याम मालाकार की , 27 अप्रैल को सहायक वर्ग-3 श्रीमती उषा मोरे व सहायक वर्ग-3 श्री अजय सोनटक्के की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि 28 अप्रैल को सहायक वर्ग-3 श्रीमती इन्द्रा दुबे व खण्ड लेखक श्री राधेश्याम मालाकार, 29 अप्रैल को सहायक वर्ग-3 श्रीमती अंतिमबाला अत्रे व खण्ड लेखक श्री नरेन्द्र बर्वे की, 30 अप्रैल को सहायक वर्ग-3 श्रीमती उषा मोरे व सहायक वर्ग-3 श्री अजय सोनटक्के की, 1 मई को सहायक वर्ग-3 श्रीमती इन्द्रा दुबे व खण्ड लेखक श्री राधेश्याम मालाकार की, 2 मई को सहायक वर्ग-3 श्रीमती अंतिमबाला अत्रे व खण्ड लेखक श्री नरेन्द्र बर्वे की तथा 3 मई को सहायक वर्ग-3 श्री कैलाश मालाकार व खण्ड लेखक श्री राधेश्याम मालाकार की ड्यूटी लगाई गई है। 

No comments:

Post a Comment