लॉकडाउन से परेशान लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा हैं भोजन
खण्डवा 11 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान परिवारों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा खाने के पैकेट घर घर पहुंचाएं जा रहे है। भोजन व्यवस्था के नोडल अधिकारी श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा शनिवार को शहरी क्षेत्र के मजदूरो एवम निराश्रित परिवारों को दोपहर के भोजन के लिए भोजन के 6060 पैकेट वितरित किए गए। जबकि रात्रि भोजन के रूप में 12 क्विन्टल से अधिक खिचड़ी शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमन्दों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से परेशान दादाजी वार्ड, गणेश गौशाला, सिंगाजी मोहल्ला, संजय नगर, इमरान मोहल्ला, बंजारा बस्ती, नवचंडी मेला स्थल के पास, खानशाहवली, लाल चौकी, सिंगाड़ तलाई, लौहारी नाका, चिडिया मैदान, दादाजी ग्रिन सिटी, माता चौक, निर्मल धाम, सुन्दर नगर, चीराखदान, रामनगर, पार्वती बाई धर्मशाला सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment