AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 4 April 2020

आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रहने पर रेडी टू ईट पोषण आहार का वितरण होगा

आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रहने पर रेडी टू ईट पोषण आहार का वितरण होगा

खण्डवा 4 अप्रैल, 2020 - नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप पर नियंत्रण के उद्देश्य से सभी आंगनवाड़ी केन्द्र बंद कर दिए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशु बाला मसीह ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रहने की अवधि में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को रेडी टू ईट पोषण आहार प्रदाय किया जायेगा। प्रतिदिन प्रति बच्चे को निर्धारित दर के मान से 8 रू. दर से पोषण आहार उपलब्ध कराया जायेगा। पोषण आहार के रूप में सत्तू 50 ग्राम, तथा गेहूं, मूंगफली, चना व चक्की चूरा 100 ग्राम प्रतिदिन के मान से उपलब्ध कराया जायेगा। प्रति बच्चे को दिये जाने वाले कुल 50 ग्राम सत्तू में रोस्टेड गेहूं आटा, जौ, मूंगफली, सोया, चना दाल, चावल, शक्कर व खाद्य तेल शामिल रहेगा। जबकि प्रति बच्चे को जो 100 ग्राम खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी, उसमें गेहूं आटा, जौ, मूंगफली, सोया, चना दाल , शक्कर , मिल्क पाउडर व खाद्य तेल शामिल रहेगा। ये खाद्य सामग्री स्वसहायता समूह के माध्यम से कार्यकर्ताओं को 50 ग्राम प्रतिदिन के मान से सप्ताह के 6 दिन के लिए कुल 300 ग्राम सामग्री बच्चों को उनके घर पर प्रदाय की जायेगी तथा भोजन के रूप में 100 ग्राम सामग्री प्रतिदिन के मान से 6 दिन के लिए कुल 600 ग्राम सामग्री प्रति सप्ताह बच्चों के घर उपलब्ध कराई जायेगी। महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों व परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित सामग्री की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करें।

No comments:

Post a Comment