Monday, 6 April 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अस्पताल, बस स्टेण्ड व भोजन शाला में व्यवस्थाएं देखीं

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अस्पताल, बस स्टेण्ड व भोजन शाला में व्यवस्थाएं देखीं
कन्ट्रोल रूम में दर्ज शिकायतों के निराकरण की ली जानकारी

खण्डवा 6 अप्रैल, 2020 -  कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सोमवार को जिला चिकित्सालय खंडवा के नए भवन में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला अस्पताल के नए भवन में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए आईसोलेशन वार्ड तथा डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ के रूकने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत , डीन मेडिकल कॉलेज डॉ संजय दादू सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
          कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान पुराने बस स्टेण्ड पर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों व अन्य जिलों से यदि कोई पद यात्री आते है तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जायें तथा उनके रूकने की व्यवस्था निर्धारित स्थानों पर कराई जायें।  उन्होंने दीनदयाल रसोई केन्द्र पहुंचकर वहां खाद्यान्न एवं भोजन के पैकेट वितरण कार्य की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने उपायुक्त नगर निगम श्री दिनेश मिश्रा को निर्देश दिए कि प्राप्त खाद्यान्न व अन्य सामग्री की सूची सूचना पट पर अंकित कराई जाये तथा तैयार खाने के पैकेट व वितरित पैकेट की जानकारी भी सूचना पटल पर अंकित कराई जाये। उन्होंने विभिन्न कन्ट्रोल रूम व हेल्पलाइन नम्बर्स की जानकारी भी दीनदयाल रसोई की मुख्य दीवाल पर अंकित कराने के निर्देश उपायुक्त श्री मिश्रा को दिए। 
          कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई दक्ष केन्द्र में बनाए गए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष पहुंचकर वहां दर्ज शिकायतों के निराकरण की स्थिति देखी। उन्होंने प्रभारी अधिकारी श्री नीलेश रघुवंशी को निर्देश दिए कि 104 व 181 नम्बर पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण सुनिश्चित किया जायें और किए गए निराकरण से संबंधित आवेदक को भी अवगत कराया जाये। 

No comments:

Post a Comment