खड़कपुरा क्षेत्र को विशेष रूप से कराया गया सेनेटाइज
खण्डवा 14 अप्रैल, 2020 - नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए निरंतर शहर के अंदर सोडियम हायपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है विशेष रूप से खानशाहवली एवं खडकपुरा कोरोना 10 पॉजिटिव नागरिक पाए जाने पर स्वयं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शाहीन खान एवं जॉन प्रभारी श्री सखाराम भट्ट द्वारा खड़कपुरा एवं उसके आसपास के वार्ड में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जाकर सेनीटाइज कराया गया । साथ ही इस कार्य मैं लगे सफाई संरक्षक एवं वार्ड जमा दरों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें ग्लोब एवं सेनेटाइजर लिक्विड का प्रयोग करने एवं स्वयं को सुरक्षित किस तरह रखें बताकर उनका हौसला बढ़ाया गया। मंगलवार को यू.एल.पी ए.एस.एस. मशीन द्वारा शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट से बस स्टैंड, दीन दयाल रसोई, फूल गली गोल बाजार, घंटा घर, बॉम्बे बाजार, घंटा घर से नगर निगम कार्यालय टाउन हॉल तक, पुलिस कंट्रोल रूम, सिटी कोतवाली और आबकारी कार्यालय, जलेबी चोक से बजरंग चोक, खडकपुरा अमीर मेडिकल से मैन रोड, डॉक्टर अम्बेडकर मूर्ति से अमीर मेडिकल तक, खांशहवाली सम्पूर्ण क्षेत्र, अनाथ आश्रम नागचून रोड, डी. ई.ओ. आफिस से नवचंडी मंदिर गेट तक, नवचंडी मंदिर सम्पूर्ण परिसर ओर ग्राउंड को, नवचंडी मेला ग्राउंड से गुर्जर हॉस्पिटल तक, नवचंडी मेला परिसर के चारो ओर, प्रभु प्रेमपुरम कॉलोनी एवं ट्रेक्टर द्वारा सन गली, बजरंग चौक, कहारवाड़ी, संत रैदास वार्ड सम्पूर्ण क्षेत्र, कब्रस्तान रोड,खारा कुआँ मैन रोड बॉम्बे बाजार वार्ड, घासपुरा रेलवे कॉलोनी, लोहारी नाका, लोहारी नाका से गुरुद्वारा तक, गुरुद्वारा से माखनलाल स्कूल तक, माखन लाल स्कूल से यातायात थाने के सामने तक के क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया है।
No comments:
Post a Comment