Saturday, 18 April 2020

पंधाना क्षेत्र के कन्टेन्मेंट क्षेत्र के गांव में हो रहा हैं लगातार सर्वे

पंधाना क्षेत्र के कन्टेन्मेंट क्षेत्र के गांव में हो रहा हैं लगातार सर्वे

खण्डवा 18 अप्रैल, 2020 - जिले की पंधाना क्षेत्र के ग्राम पाडल्या, खिराला, बोरगांव बुजुर्ग, पंधाना, गुड़ी व कुमठी में स्वास्थ्य विभाग के सर्वे दल घर घर जाकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे है। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पंधाना डॉ. गिरिराज सिंह तोमर ने बताया कि पंधाना में 7 सर्वे दल बनाए गए है, जबकि पाडल्या में 6, खिराला में 10, बोरगांव में 15, गुड़ी में 10 व कुमठी में 9 सर्वे दल गठित किए गए है। इनके द्वारा अब तक पंधाना के 944 घरों में, पाडल्या में 580, खिराला के 947, बोरगांव बुजुर्ग के 1451, गुड़ी के 811 व कुमठी के 743 घरों में जाकर सर्वे किया गया है। सर्वे दलों ने कोरोना संदिग्ध मरीजों में से अब तक कुल 28 लोगों के सेम्पल भी लिए है। 

No comments:

Post a Comment