AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 13 April 2020

क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप की बैठक सम्पन्न

क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 13 अप्रैल, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप की बैठक कलेक्ट्रट सभाकक्ष में रविवार रात्रि में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, विधायक पंधाना श्री राम दांगोरे, पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी, श्री हरीश कोटवाले, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह तथा इण्डियन मेेडिकल एसोशिएशन के विभिन्न प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में बताया कि जिले में कुल 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, इस कारण से शहर में 2 कन्टेन्मेंट झोन बनाए गए है। इन दोनों क्षेत्रों में कम्पलीट लॉकडाउन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के दल नियमित रूप से इन क्षेत्रों में सर्वे करके कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगा रहे है। उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व आईएमए के सदस्य डॉक्टर्स से अनुरोध किया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव समय समय पर देते रहें। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर तथा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि जेल में केदियों की अधिक संख्या को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराने के उद्देश्य से स्थानीय छात्रावास में अस्थाई जेल की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि कोरोना व जुकाम खांसी के लक्षणों से युक्त केदियों को अलग रखा जा सके, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। उन्होंने बताया कि जिले में टेली मेडिसिन हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है, जिसका दूरभाष क्रमांक 8827954755 है। उन्होंने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान बाहर से आये 24 हजार से अधिक यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई तथा सर्दी खांसी से परेशान यात्रियों का परीक्षण कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि लॉकडाउन से परेशान 5 हजार से अधिक लोगों को प्रतिदिन दोनों टाइम खाने के पैकेट के वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि राशन, पशु चारा व दवाईयों के परिवहन पर कोई रोक नही है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से शुरू होगा, इसके लिए जिला प्रशासन ने 78 उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली है। 
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेशों पर नजर रखी जा रही है तथा भ्रामक खबर फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है तथा लॉक डाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment