लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं दानदाता
खण्डवा 6 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए जिले के समाजसेवी व दानदाता आगे आकर मदद कर रहे है। एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय ने बताया कि माहेश्वरी समाज द्वारा 1 लाख रूपये का चेक रेडक्रास सोसाइटी खण्डवा को प्रदान किया गया हैं। इसके अलावा विकासखण्ड छैगांवमाखन के ग्राम बरूड़ निवासी श्री गड़बड़ पटेल ने गरीबों के भोजन पैकेट के लिए 1 ट्राली बेगन दान के रूप में उपलब्ध कराए।
No comments:
Post a Comment