विधायक श्री शाह ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की चर्चा
खण्डवा 11 अप्रैल, 2020 - हरसूद क्षेत्र के विधायक श्री विजय शाह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ बैठक कर जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा उससे बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि वन विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से हरसूद के आदिवासी बहुल खालवा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में आदिवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक समझाइश दी जाये तथा उन्हें उचित मूल्य पर मॉस्क व साबुन उपलब्ध कराया जाये, ताकि उनमें संक्रमण का खतरा न रहे। बैठक में वन संरक्षक श्री डी.एस. कनेश व अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
विधायक श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि राज्य शासन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित गरीब परिवारों को एक माह का राशन 5 किलो प्रति व्यक्ति के मान से निःशुल्क देने का निर्णय लिया है। उन्होंने गरीब परिवारों तक यह निःशुल्क राशन पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान श्री शुक्ला ने बताया कि जिले में गरीब वर्ग की चिन्हित 25 श्रेणियों के कुल 10484 परिवार पंजीबद्ध है। इन परिवारों में कुल 39338 सदस्य शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सदस्य को 4 किलों गेहूं व 1 किलो चावल के मान से कुल 5 किलो खाद्यान्न उचित मूल्य के माध्यम से दिया जायेगा। जिले को इसके लिए 157.352 मे.टन गेहूं व 39.338 मे.टन चावल का आवंटन निःशुल्क वितरण हेतु प्राप्त हुआ है।
No comments:
Post a Comment