कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने किया अस्पताल व स्टेट बैंक का निरीक्षण
खण्डवा 1 अप्रैल, 2020 - बुधवार को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा जिला चिकित्सालय खंडवा का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने ओपीडी में तैनात मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के चिकित्सकों से चर्चा कर उनकी सराहना करते हुए उन्हें कहा कि वे पूरे हौंसले के साथ सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे निडर होकर उपचार करंे जिला प्रषासन उन्हें हर संभव सहयोग देगा। उन्होंने अस्पताल में दवाई, उपकरण, भोजन-पानी आदि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिन अधिकारियों चिकित्सकों को कार्य सौपे गया है उनसे भी जानकारी ली गई। निरीक्षणके समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, डॉ. शक्तिसिंह राठौर मौजूद थे।
इसके अलावा कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्टेट बैंक की बाम्बे बाजार शाखा जाकर वहां उपस्थित ग्राहकों व बैंक अधिकारियों से चर्चा की तथा उन्हें निर्देश दिए कि यह प्रयास किया जाये कि एटीएम में नगदी राशि हमेशा उपलब्ध रहे, ताकि नागरिकों को परेशानी न हो। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि लॉकडाउन के दौरान बैंकर्स को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाये।
No comments:
Post a Comment