कोरोना जांच की अब तक की तीनों रिपोर्ट निगेटिव आयीं
खण्डवा 4 अप्रैल, 2020 - जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से लागू किए जा रहे लॉकडाउन व अन्य प्रयासों के फलस्वरूप अभी तक जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटीव मरीज नही पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.एस. चौहान ने बताया कि शनिवार तक कोरोना के संदिग्ध मरीजों में से कुल 3 मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है और तीनों ही निगेटिव आयी है। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल तक कुल 5 मरीजों के सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए थे एवं 4 अप्रैल को कुल 10 मरीजों के सेम्पल लिए गए है, इस तरह अब कुल 15 मरीजों के सेम्पल भेजे जा चुके हैं। तीन की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो गई है, 12 की रिपोर्ट आना शेष है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि जिला चिकित्सालय में टेली मेडिसिन सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर में 3 डॉक्टर्स की रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगाई गई है। बाहर से आये लोगों की जांच के लिए जिला स्तर पर 4 तथा विकासखण्ड स्तर पर कुल 10 मोबाइल यूनिट बनाई गई है तथा खण्डवा शहरी क्षेत्र में 2 मोबाइल यूनिट भी तैनात है, जो कहीं से बुलावा आने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मरीजों की जांच करती है। जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में अब तक कुल 3 मरीजों को भर्ती किया गया था, तीनों की निर्धारित समयावधि के बाद छुट्टी कर दी गई है। जिला अस्पताल में क्वारेंटाइन वार्ड में अभी केवल एक व्यक्ति को भर्ती किया गया है, जबकि 13 अन्य व्यक्ति होम क्वारेंटाइन में रखे गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि बाहर से आने वाले यात्रियों की सतत जांच की जा रही है तथा उन्हें सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment