Wednesday, 8 April 2020

जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप गठित

जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप गठित

खण्डवा 8 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर जारी किये जा रहे निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। गृह विभाग के आदेश अनुसार खण्डवा जिले के लिए जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह अर्थात क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप का गठन किया गया है। जारी आदेश अनुसार इस समूह की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल रहेंगी। इसके अलावा इस गु्रप में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री महेन्द्र सिंह हनोतिया एवं आयुक्त नगर निगम श्री हिमांशु सिंह को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। 
     अधिकारियों का यह ग्रुप, कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आकस्मिक कार्य योजना तैयार की जाकर उसके क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठित निजी चिकित्सकों व उद्योगपतियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे, जो संकट प्रबंधन में सहायक हों। 

No comments:

Post a Comment