गेहूं उपार्जन कार्य से संबंधित शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
खण्डवा 15 अप्रैल, 2020 - रबी विपणन वर्ष 2020-21 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य सतत रूप से बिना किसी बाधा के संचालन के लिए जिला स्पर पर उपार्जन से संबंधित तकनीकी समस्या एवं किसानों एवं समिति स्तर पर होने वाली मूलभूत समस्या के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि तकनीकी समस्या के लिए कलेक्ट्रेट की खाद्य शाखा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 9806482095 है। इस नियंत्रण कक्ष में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री दानिश खान की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा किसानों से संबंधित एवं उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्था से संबंधित मूलभूत समस्या के निराकरण के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक खण्डवा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया, जिसका नम्बर 8458800482 है। इस कक्ष में विपणन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री शिवप्रसाद पंवार , लिपिक श्री अशोक डोंगरे, लिपिक श्री देवेन्द्र शुक्ला, सुश्री फरिहाअली सैयद ऑपरेटर एवं सुश्री रचना पंवार ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है। इस नियंत्रण कक्ष में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। यह नियंत्रण कक्ष आगामी 31 मई तक कार्यरत रहेगा। उन्होंने बताया कि तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष अधिकारी उसका निराकरण करते हुये शिकायत का संधारण करेंगे। इसी प्रकार मूलभूत समस्या के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष के अधिकारी श्री शिवप्रसाद पंवार प्र. विपणन अधिकारी प्राप्त शिकायतों की पंजी में दर्ज कर उसका निराकरण करेंगे।
No comments:
Post a Comment