AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 7 April 2020

नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों को किया गया सैनिटाईज

नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों को किया गया सैनिटाईज

खण्डवा 7 अप्रैल, 2020 -  नगर निगम खण्डवा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निरंतर सोडियम हाइपो क्लोराइड दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम के स्वच्छता शाखा के प्रभारी श्री शाहीन ने बताया कि मंगलवार को शहर के शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास, आदिवासी मा.प्राथ. बालक आश्रम शाला, नवजीवन चिल्ड्रन होम में, बाल संप्रेक्षण गृह, रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ थानों, लाल चौकी स्थित बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक आफ इंडिया को सैनिटाईज किया गया। साथ ही क्विक रिस्पोंस मशीन एवं ट्रैक्टर द्वारा झोन क्र. 1 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 की अंदर की कालोनी, विट्ठल नगर पोस्टमैन कालोनी के आसपास से जुड़ी कालोनियों, भिलट बाबा मंदिर की गलियों का, क्रिश्चियन कालोनी, राजीव नगर कालोनी का सैनिटाइज, अनमोल विहार कालोनी, चीरा खदान बस्ती, श्री नगर कालोनी में, रामनगर बस्ती को जस वाड़ी रोड, संत विनोबा भावे वार्ड की कालोनी, जस वाली रोड हनुमान मंदिर रोड का एवं मंदिर के आसपास के क्षेत्र एवं बस स्टैण्ड, दिनदयाल रसोई एवं सिटी कोतवाली, वार्ड क्र. 31 में नवकार नगर एवं उसके आसपास का क्षेत्र, संतोषी माता वार्ड के अंतर्गत समस्त कालोनियों की गलिया, इंदौर रोड़ बस्तिया, मंदिर तथा शहर के अन्य स्थानों को भी सैनिटाईज किया गया। 

No comments:

Post a Comment