AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 April 2020

अस्पतालों में पर्चा बनवाने पर मरीजों से नहीं लिया जायेगा शुल्क

अस्पतालों में पर्चा बनवाने पर मरीजों से नहीं लिया जायेगा शुल्क

 खण्डवा 6 अप्रैल, 2020 - लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित सभी अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों में किसी भी मरीज से कोई भी पंजीयन शुल्क या अन्य शुल्क नहीं लेने के निर्देश जारी किये गये हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों व सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 संक्रमण के संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए किसी भी मरीज से पंजीयन शुल्क नहीं लिया जाये। वर्तमान में रोगी कल्याण समिति के सुदृढ़ीकरण के लिये बीपीएल, गर्भवती महिला, दिव्यांगजन और वृद्धजन के अलावा अन्य सभी मरीजों से पंजीयन शुल्क लिया जाता है। इस कारण मरीजों को दो बार लाइन में लगाना पड़ता है और संक्रमण का खतरा बढ़ता है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिये राज्य शासन ने अब सभी मरीजों से आगामी आदेश तक पंजीयन शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment