AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 April 2020

लॉकडाउन से परेशान लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा हैं भोजन

लॉकडाउन से परेशान लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा हैं भोजन 

खण्डवा 6 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान परिवारों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा खाने के पैकेट घर घर पहुंचाएं जा रहे है। खाद्यान्न व्यवस्था की नोडल अधिकारी श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा सोमवार को दीनदयाल रसोई के माध्यम से सुबह के भोजन के लिए कुल 3050 पैकेट व शाम को 3383 पैकेट तैयार कर जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से परेशान दादाजी वार्ड, गणेश गौशाला, सिंगाजी मोहल्ला, संजय नगर, इमरान मोहल्ला, बंजारा बस्ती, नवचंडी मेला स्थल के पास, खानशाहवली, लाल चौकी, सिंगाड़ तलाई, लौहारी नाका, चिडिया मैदान, दादाजी ग्रिन सिटी, माता चौक, निर्मल धाम, सुन्दर नगर, चीराखदान, रामनगर, पार्वती बाई धर्मशाला सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। 

No comments:

Post a Comment