मीडिया प्रतिनिधियों की स्क्रीनिंग की गई
खण्डवा 16 अप्रैल, 2020 - खण्डवा जिले में अब तक कुल 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के दल विभिन्न स्थानों पर जाकर नॉन कान्टेंक्ट थर्मामीटर से शरीर के तापमान तथा पल्स मीटर से पल्स की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग का दल नागरिकों से पूछताछ कर उनसे सर्दी खासी बुखार शुगर बीपी संबंधी जानकारी प्राप्त कर परीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में डॉ. हिना कौशर अंसारी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में जिले के लगभग 2 दर्जन मीडिया प्रतिनिधियों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री बृजेन्द्र शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी श्री व्ही.एस. मण्डलोई भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment