Saturday, 4 April 2020

लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं दानदाता

लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं दानदाता

खण्डवा 4 अप्रैल, 2020 -  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए जिले के समाजसेवी व दानदाता आगे आकर मदद कर रहे है। एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय ने बताया कि सलीम भारती घासपुरा द्वारा जिला प्रशासन को 11 हजार रूपये की नगद राशि उपलब्ध कराई। इसके अलावा मूंदी में मालाकार सब्जी भण्डार के संचालक गोविन्द मालाकार द्वारा परिषद की टीम के माध्यम से निःशुल्क ताजी सब्जियां वितरित की, जिसमें आलू, टमाटर, मिर्ची, धनियां, प्याज जैसी सब्जियां शामिल है। नगर परिषद मूंदी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय गीते ने बताया कि खाद्य विभाग से प्राप्त खिचड़ी के पैकेट भी महाराष्ट्र से आये गोस्वामी परिवार के 137 लोगों को वितरित किये गये। 

No comments:

Post a Comment